Big Boss 18 Weekend ka Vaar LIVE : सलमान खान ने लगाई अरफीन खान और सारा अरफीन की क्लास, इस सदस्य ने किया सलमान को प्रपोज
बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने अरफीन खान और सारा अरफीन को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने अविनाश मिश्रा के मुद्दे को भी उठाया। इस हफ्ते, चाहत पांडे को सलमान की क्लास लेनी पड़ी।
एपिसोड में सलमान ने विवियन डीसेना से बात की और बिग बॉस के घर को क्रैश कोर्स बताया। उन्होंने अविनाश से पूछा कि अगर उन्हें घरवालों को क्रैश कोर्स देना हो, तो उन्हें क्या सिखाएँगे। बाकी घरवालों ने भी अपना-अपना कंटेस्टेंट नाम लेकर बताया कि वो किसे क्रैश कोर्स देना चाहेंगे।
The temperature of Bigg Boss house will keep 📈 as Avinash and Karan are 🗣️🤛.
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.@bellavita_org #Vaseline @Parle2020cookie #ChingsSecret #BlueHeavenCosmetics #Harpic @mytridenthome… pic.twitter.com/yoU2Niil8o
— ColorsTV (@ColorsTV) October 20, 2024
सलमान खान को चाहत पांडे ने शादी के लिए किया प्रपोज
सलमान फिर चाहत पर आए और कहा कि आपने कई बार कहा है कि शादी करनी है। आप बताइए कि आपको लड़के में कौन सी क्वालिटी चाहिए। लेकिन उन्हें घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स का नाम लेकर क्वॉलिटी बतानी थी। चाहत ने करणवीर का नाम लेकर कहा कि उनके जैसा फिट रहना चाहिए। करणवीर का नाम सुनकर सभी हंस पड़े। चाहत ने फिर सलमान से कहा कि सर आप ही कर लो मुझसे शादी। इस पर सलमान ने कहा कि आपने जितनी भी क्वालिटी बताई हैं, उनमें से एक भी मुझमें नहीं है और आपकी मम्मी के साथ मेरी पटेगी नहीं।
पावर के लिए विवियन-रजत के बीच तांडव
इसके बाद सलमान ने ‘टाइम का तांडव’ दरवाजा खोला और रजत दलाल को सिंहासन पर बिठाया। उन्होंने रजत से पूछा कि साथ वाले सिंहासन पर वह किसे बिठाना चाहते हैं। सलमान ने फिर उन्हें बताया कि फ्यूचर में रजत को चैनल के लाडले विवियन से चैलेंज मिलेगा। दूसरे सिंहासन पर विवियन को बिठाया गया।
Bigg Boss 18 Top 5: रजत दलाल ने जमाए हुए हैं पैर तो विवियन का हुआ प्रमोशन
इस टास्क के जरिए यह तय किया जाएगा कि कौन घर को कंट्रोल करने की पावर रखता है। सिंहासन पर कौन बैठेगा, यह घरवाले तय करेंगे।
यह भी पढ़ें – what is cibil score
रजत और विवियन को बोलकर घरवालों को कन्विंस करना है कि वो क्यों घर संभालने के लिए सही हैं। सलमान ने फिर घरवालों से पूछा कि इन दोनों में से कौन लीडरशिप के लिए बेस्ट रहेगा। घरवाले रजत को चुनते हैं। इसके बाद सलमान धैर्य, विनम्रता जैसी और चीजें बोलकर घरवालों से पूछते हैं कि वो रजत और विवियन में से किसमें हैं। इस पर दोनों अपना-अपना पक्ष रखते हैं।