बिग बॉस 18 में रैंकिंग टास्क ने खोला पंगा का पिटारा
बिग बॉस 18 के घर में अब रैंकिंग का खेल शुरू हो गया है। घरवाले एक-दूसरे को उनके योगदान के आधार पर रैंक करेंगे। इस टास्क ने घर में हलचल मचा दी है और कई पुराने विवादों को फिर से हवा मिल गई है।
करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना दोनों ही खुद को नंबर एक का दावेदार मानते हैं। वहीं, शहजादा धामी ने बाकी सदस्यों को धमकी देकर अपनी दावेदारी पेश की है। रजत दलाल ने भी हमेशा की तरह विवादित बयान दिए हैं।
Big boss 18 के एपिसोड देखने लिए यहां क्लिक करें – click here
चाहत पांडे ने अविनाश और विवियन डीसेना को पहली पोजीशन के लायक नहीं माना है।
सारा खान के बाहर होने की संभावना
इस हफ्ते मुस्कान बामने, विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और नायरा बनर्जी नॉमिनेट हैं। एक प्रोमो में अरफीन खान का ऑडियो क्लिप सुनाया गया, जिसमें उन्होंने सारा खान को घर से बाहर जाने के लिए कहा था। बिग बॉस ने ऐलान किया है कि अगले 24 घंटों में सारा घर से बेघर हो सकती हैं।
Big boss 18 की हर अपडेट पाए सबसे पहले – click here