बिग बॉस 18: सलमान खान ने अरफीन खान को लगाई क्लास, अविनाश मिश्रा का लिया पक्ष
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो ने एक बार फिर तहलका मचा दिया है। इस बार सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ में अरफीन खान को जमकर फटकार लगाई और अविनाश मिश्रा का समर्थन किया।
प्रोमो में सलमान खान, चुम दरांग द्वारा अविनाश पर लगाए गए आरोपों को लेकर काफी नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कहा, “किसी पर इतना बड़ा लांछन लगाया जाए… उसकी फैमिली का क्या होता होगा? मेरे पर भी बहुत सारे लांछन लगाए गए हैं, मुझे पता है कि मेरे माता-पिता पर क्या बीती है।”
सलमान ने अरफीन खान को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा, “अरफीन, आपके प्रोफेशन में आपको सिखाया नहीं जाता कि दूसरों की बात सुनो? किसी को बात करने देते नहीं हो। आप तो सिर्फ भगवानों से बात कर सकते हो। आप तो विद्वान लोग हैं। बाकी सब बेवकूफ हैं।”
सलमान की इस क्लास से अरफीन की पत्नी सारा भी काफी परेशान दिखाई दीं।
#WeekendKaVaar Promo – Salman Khan continues to host the showpic.twitter.com/kvFRt5FtIY
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 18, 2024
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं:
सोशल मीडिया पर लोग सलमान खान के इस फैसले को लेकर दो खेमों में बंट गए हैं। कुछ लोग सलमान के समर्थन में हैं तो कुछ अरफीन खान के।
आपका क्या मानना है कमेंट करके अपनी राय जरूर दें ?