बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार: सलमान खान ने लगाई घरवालों की क्लास
बिग बॉस 18 के हालिया एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों को खूब फटकार लगाई। अपने दोस्त बाबा सिद्दीकी के निधन के गम में होते हुए भी सलमान ने शो के लिए समय निकाला।
शिल्पा और अविनाश का झगड़ा
शिल्पा और अविनाश के बीच हुए झगड़े पर सलमान ने खूब बात की। उन्होंने शिल्पा को समझाया कि उन्हें अपनी भावनाओं को किसी और पर क्यों निकालना चाहिए।
#WeekendKaVaar Promo: Salman Khan BASHES Arfeen Khan on professionpic.twitter.com/tRITOSnijP
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 19, 2024
रजत दलाल को फटकार
रजत दलाल पर अविनाश के बारे में गलत बातें कहने का आरोप लगा। सलमान ने रजत को समझाया कि किसी पर ऐसे आरोप लगाने से पहले उन्हें सोचना चाहिए।
अरफीन खान की क्लास
अरफीन खान के व्यवहार पर भी सलमान नाराज हुए। उन्होंने अरफीन को बताया कि एक माइंड कोच होने के नाते उन्हें दूसरों की बात सुननी चाहिए।
सलमान का बयां किया अपना दर्द
सलमान ने बताया कि उन्हें भी कई तरह के आरोप झेलने पड़े हैं और उन्हें पता है कि किसी पर आरोप लगने से परिवार पर क्या बीतती है।
इस एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों को कई सारी सीख दी। उन्होंने घरवालों को समझाया कि उन्हें एक-दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए और किसी पर बेवजह आरोप नहीं लगाने चाहिए। इस एपिसोड में कई और ट्विस्ट और टर्न देखने को मिले। तो फिर देर किस बात की, पूरा एपिसोड देखने के लिए बिग बॉस 18 जरूर देखें।
यह भी पढ़ें –
Big Boss 18 : सलमान खान ‘वीकेंड का वार’ में हुए भावुक- मैं किसी से मिलना नहीं चाहता