Bigg Boss 18 : रजत दलाल का एविल मोड हुआ शुरु, देखें वीडियो
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में नाटक और झगड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। 22 अक्टूबर के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान घर में रहने वाले सदस्यों के बीच जमकर बहस हुई।
करण वीर मेहरा बनाम अविनाश मिश्रा
करण वीर ने अविनाश पर आरोप लगाया कि वह हमेशा खुद को बेकसूर साबित करने की कोशिश करते हैं और ‘विक्टिम कार्ड’ खेलते हैं। उन्होंने अविनाश को एक मर्द की तरह खेलने की सलाह दी, जिस पर अविनाश भड़क गए और करण को ही यही बात कह डाली।
Rajat's Devil mode on 💀#RajatDalal #ShehzadaDhami #Biggboss18 #BB18 #ElvishYadav #SalmanKhan pic.twitter.com/Mfoksa3pEH
— Amit X Elvish (@tramitgoyal) October 21, 2024
रजत दलाल और शहजादा धामी की झड़प
नॉमिनेशन टास्क के दौरान रजत दलाल और शहजादा धामी के बीच भी तूफान आया। शहजादा ने रजत पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई।
श्रुतिका अर्जुन को मिली खास जिम्मेदारी
बिग बॉस ने श्रुतिका अर्जुन को नॉमिनेशन प्रक्रिया को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी है।