बिग बॉस 18: अरफीन खान की ऑडियो क्लिप ने खोला पंगा का पिटारा, सारा खान की विदाई तय?
बिग बॉस 18 में लगातार नए ट्विस्ट आ रहे हैं। इस बार घर में अरफीन खान की एक ऑडियो क्लिप ने तहलका मचा दिया है। इस क्लिप में अरफीन अपनी पत्नी सारा खान को शो से बाहर करने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं।
चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा की लड़ाई
इसके अलावा, घर में चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा के बीच भी जोरदार झगड़ा हुआ। अविनाश के अपमानजनक व्यवहार से नाराज होकर चाहत ने उन पर पानी फेंका और कई गालियां दीं।
Big boss 18 के एपिसोड देखने लिए यहां क्लिक करें – click here
अरफीन खान की ऑडियो क्लिप
बिग बॉस ने घरवालों को अरफीन की ऑडियो क्लिप सुनाई, जिसमें उन्होंने कहा कि सारा को शो में नहीं रहना चाहिए। इस पर बिग बॉस ने कहा कि अरफीन की बात मानते हुए अगले 24 घंटों में सारा को घर से बेघर किया जाएगा।
Big boss 18 की हर अपडेट पाए सबसे पहले – click here
नॉमिनेशन की लिस्ट
इस हफ्ते अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने और विवियन डीसेना नॉमिनेट हैं। अब देखना होगा कि सारा खान घर से बेघर होती हैं या कोई और।