Bigg Boss 18 : बिग बॉस 18 में राशन टास्क ने फिर बवाल मचाया, अविनाश मिश्रा के 5 लोगों के काफिला पर अकेले भारी पड़ रहे विवियन
इस हफ्ते बिग बॉस के घर में राशन टास्क ने एक बार फिर से खूब ड्रामा पैदा किया। कंटेस्टेंट्स अपनी कीमती चीजें गंवाने को तैयार नहीं थे। आरफीन और अविनाश के बीच राशन बंटवारे को लेकर तीखी नोकझोक हुई। अविनाश ने आरफीन पर बेवजह बातें घुमाने का आरोप लगाया, जबकि आरफीन की अजीब हरकतों ने घरवालों को खूब हंसाया।
ईशा और शिल्पा का बड़ा त्याग
ईशा और शिल्पा ने राशन टास्क में अपनी कीमती चीजें दान कर सभी को चौंका दिया। शिल्पा अपनी बच्ची की फोटो देने पर भावुक हो गईं, लेकिन उन्हें लगा कि दूसरों ने उतना बड़ा त्याग नहीं किया।
घर में बने नए गुट
घर में अब अलग-अलग गुट बन गए हैं। अविनाश, ईशा और एलिस का ग्रुप मजबूत हो गया है और वे अगले हफ्ते की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। विवियन डीसेना ने अविनाश को नजरअंदाज करने की बात कही और कहा कि वह नहीं चाहते कि अविनाश का करियर प्रभावित हो।