Bigg Boss 18: ‘वीकेंड का वार’ में चाहत के बचाव में सलमान, राशन के लिए मिलेगी फटकार
बिग बॉस 18 के ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने घरवालों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने राशन को लेकर मचे बवाल और चाहत पांडे को टारगेट किए जाने के मुद्दे को उठाया।
सलमान खान ने घरवालों को उनकी भूख हड़ताल के लिए आड़े हाथ लिया और कहा कि उनके पास पर्याप्त राशन था, लेकिन वे लग्जरी की मांग कर रहे थे। उन्होंने विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा सहित सभी घरवालों को उनकी हरकतों के लिए फटकार लगाई।
सलमान ने चाहत पांडे का समर्थन करते हुए कहा कि अन्य घरवाले उन्हें अकारण टारगेट कर रहे हैं। उन्होंने घरवालों को समझाया कि सभी को बराबर का सम्मान मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें –
बिग बॉस 18: सलमान खान ने अरफीन खान को लगाई क्लास, अविनाश मिश्रा का लिया पक्ष
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं:
सोशल मीडिया पर लोग सलमान खान के इस फैसले को लेकर दो खेमों में बंट गए हैं। कुछ लोग सलमान के समर्थन में हैं तो कुछ घरवालों के।
#WeekendKaVaar Updates
Salman Khan came in support of Chahat Pandey and slammed the contestants for targeting her throughout the week.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 18, 2024
सलमान खान की सुरक्षा:
गौरतलब है कि सलमान खान को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी। इसलिए बिग बॉस के सेट पर उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।