New Rules from December, 2023: 1 दिसंबर से होने वाले 7 बड़े बदलाव, जो आपकी रसोई और बैंकिंग को प्रभावित करेंगे
New Rules from December, 2023: हर महीने की पहली तारीख की तरह, 1 दिसंबर से भी कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। ये बदलाव आपकी रसोई और बैंकिंग को प्रभावित करेंगे। आइए पढ़ते हैं इन बदलावों के बारे में…

[ez-toc]
1. LPG की कीमतों में बदलाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी के दामों में महीने की पहली तारीख में बदलाव कर सकती हैं। 1 नवंबर को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर को कंपनियों ने महंगा कर दिया था। अब यह 1 दिसंबर को पता चलेगा कि कंपनियां रसोई के बजट को बिगाड़ती हैं या कुछ राहत देती हैं।
2. बैंकों को भी भरना होगा जुर्माना
रिजर्व बैंक ने यह तय किया है कि केंद्रीय बैंक ग्राहक को लोन देते वक्त गारंटी के तौर पर रखे डॉक्युमेंट्स को समय वापस करेंगे। ऐसा न करने पर उन्हें ग्राहक को जुर्माना देना होगा, जो कि हर महीने 5 हजार रुपये है। यह बदलाव आम आदमी को राहत देगा, क्योंकि कई बार बैंक गारंटी के तौर पर रखे डॉक्युमेंट्स को समय पर वापस नहीं करते हैं।
3. Sim खरीदने के लिए ये काम जरूरी
टेलीकॉम विभाग ने नए नियम बनाए हैं। अब से दुकानदार केवाईसी करने के बाद ही ग्राहकों को सिम दे पाएंगे। सिम को बल्क में भी नहीं खरीदा जा सकेगा। एक आईडी पर कुछ ही सिम खरीदी जा सकेंगी। इन नियमों को न मानने वाले पर 10 लाख तक का जुर्माना व जेल की सजा का प्रावधान होगा। यह बदलाव नशे के कारोबार को रोकने के लिए किया गया है।
4. पेंशन पाने के लिए आज ही करें काम
60 से 80 साल के पेंशनर्स को 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है। पेंशनर्स ऐसा नहीं करते हैं तो उनको पेंशन मिलने में समस्या आ जाती है। इसलिए, पेंशनर्स को जल्द से जल्द जीवन प्रमाण पत्र जमा कर देना चाहिए।
5. HDFC क्रेडिट कार्ड में बदलाव
HDFC Bank में रेगलिया क्रेडिट कार्ड पर लाउंज ऐक्सिस प्रोग्राम मिलता है। एचडीएफसी बैंक ने इसमें बदलाव करते हुए तीन महीने में एक रुपये का क्रेडिट यूज करने के बाद ही ग्राहकों को फ्री लाउंज एक्सिस का फायदा मिलेगा। इससे पहले, ग्राहकों को महीने में एक रुपये का क्रेडिट यूज करने के बाद ही यह फायदा मिलता था।
6. इनएक्टिव UPI ID बंद होंगी
पेमेंट रेगुलेटरी NPCI ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स से कहा कि वो ऐसी यूपीआई आईडीज़ को डीएक्टिवेट करें, जिन्होंने एक साल से अपनी आईडी से कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया है। 31 दिसंबर तक ऐसे इनएक्टिव कस्टमर्स की यूपीआई आईडी को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। ऐसी आईडीज़ पर इनवर्ड ट्रांजैक्शन नहीं हो पाएगा यानी फंड नहीं आ पाएगा, लेकिन पेमेंट कर सकेंगे।
7. डीमैट नॉमिनेशन
डीमैट अकाउंट रखने वालों के लिए दिसंबर का महीना आखिरी मौका होगा अपना डीमैट नॉमिनेशन कराने का। 31 दिसंबर, 2023 तक नॉमिनेशन कराना जरूरी है। इसके लिए आपका पैन, नॉमिनेशन, कॉन्टैक्ट एड्रेस, बैंक डीटेल, सिग्नेचर वगैरह जमा करना होगा। ऐसा नहीं करने पर फोलियो को फ्रीज कर दिया जाएगा।