बिग बॉस 18 में बढ़ता तनाव : करण और अविनाश की बढ़ती जा रही दुश्मनी, घर में होगा इलेक्शन, दावेदार रजत और अरफीन की भिड़ंत
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में नाटक का तड़का लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में हुए वीकेंड का वार में जहां एक ओर होस्ट सलमान खान ने घरवालों को जमकर फटकार लगाई, वहीं दूसरी ओर घर के अंदर भी तनाव का माहौल बना हुआ है।
अविनाश और करण वीर की जंग जारी
अविनाश मिश्रा और करण वीर मेहरा के बीच चल रही जुबानी जंग अब जेल तक पहुंच गई है। प्रोमो में देखा गया है कि दोनों एक-दूसरे को धमकियां दे रहे हैं और बहसबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। लगता है कि ये दोनों कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को बर्दाश्त करने को तैयार नहीं हैं।
Promo #Biggboss18 !!
– #AvinashMishra vs #KaranveerMehra continues!!
– #ArfeenKhan & #RajatDalal fight general elections in #BB18 for power!!pic.twitter.com/NWyJWE7BMl
— Nisha Rose🌹 (@JustAFierceSoul) October 20, 2024
घर में होंगे जनरल इलेक्शन
घर के अंदर राजनीति का माहौल भी गरमा रहा है। बिग बॉस ने रजत दलाल और अरफीन खान को जनरल इलेक्शन के लिए दावेदार बनाया है। दोनों ही कंटेस्टेंट्स इस पावर को हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा ने रजत से कई सवाल पूछे और उन्होंने ईशा सिंह को एलिमिनेट करने की बात कही।
हेमा शर्मा हुईं बेघर
वीकेंड का वार में कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के आने से घर में थोड़ी हंसी-मजाक का माहौल बना, लेकिन साथ ही कई नए ट्विस्ट भी देखने को मिले। इस हफ्ते ‘वायरल भाभी’ हेमा शर्मा को घर से बेघर होना पड़ा।
इस हफ्ते क्या होगा?
देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में ये झगड़े और राजनीति किस मोड़ लेती है। क्या अविनाश और करण वीर की लड़ाई और बढ़ेगी? कौन जनरल इलेक्शन जीतेगा? इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको बिग बॉस 18 देखना होगा।
यह भी पढ़ें –