EPFO Update : क्या आपकी कंपनी आपके PF में पैसे डाल रही है? जानिए कैसे चेक करें
EPF Balance Check Steps : नौकरीपेशा लोगों के लिए EPF एक महत्वपूर्ण बचत का जरिया है। यह एक प्रकार का सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसमें कंपनी और कर्मचारी दोनों की तरफ से योगदान दिया जाता है। EPF में जमा पैसे पर ब्याज भी मिलता है, जो रिटायरमेंट के बाद एक अच्छी मददगार साबित हो सकता है।
कैसे कटता है EPF का पैसा?
किसी भी कर्मचारी की बेसिक-पे और DA का 12% हिस्सा EPF अकाउंट में जमा होता है। कंपनी की तरफ से भी कर्मचारी के EPF अकाउंट में 12% योगदान जमा होता है। कंपनी वाले कॉन्ट्रीब्यूशन में से 3.67 फीसदी EPF खाते में क्रेडिट होता है। वहीं, 8.33 फीसदी पैसा पेंशन स्कीम (Pension Scheme) में जमा होता है।
यह भी पढ़ें – Bank Holiday in November 2023 : नवंबर में बैंकों में 15 दिन बंद रहेंगे
कैसे पता चलेगा पैसे जमा हो रहे हैं या नहीं?
EPF में जमा पैसे की जानकारी आपको SMS के जरिए भी मिल सकती है। इसके लिए आपको अपने EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा।
अगर आप SMS नहीं पाते हैं या फिर आपके पास EPF अकाउंट का पासबुक नहीं है, तो आप EPFO की वेबसाइट या UMANG ऐप पर जाकर अपने PF बैलेंस की जांच कर सकते हैं।
EPFO की वेबसाइट पर कैसे चेक करें PF बैलेंस?
- स्टेप 1: EPFO की वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं।
- स्टेप 2: अपने UAN और पासवर्ड से लॉग इन करें।
- स्टेप 3: “Member Passbook” पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: “Member ID” दर्ज करें और “Get Passbook” पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें – Amazon और Flipkart से ऑनलाइन खरीदारी करते समय ठगी से कैसे बचें?
आपका PF बैलेंस आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें आपको अकाउंट बैलेंस के साथ सभी डिपॉजिट्स की डीटेल, इस्टैब्लिशमेंट आईडी, मेंबर आईडी, ऑफिस का नाम, इंप्लॉई शेयर और इंप्लॉयर का शेयर की जानकारी भी होती है।
Umang ऐप पर कैसे चेक करें PF बैलेंस?
- स्टेप 1: अपने मोबाइल पर Umang ऐप डाउनलोड करें।
- स्टेप 2: “EPFO” सेवा पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अपने UAN और पासवर्ड से लॉग इन करें।
- स्टेप 4: “Passbook” पर क्लिक करें।
आपका PF बैलेंस आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अपने PF में जमा पैसे की नियमित जांच करना जरूरी है। इससे आपको यह पता चलेगा कि आपकी कंपनी EPF में पैसे जमा कर रही है या नहीं। अगर आपको लगता है कि आपकी कंपनी EPF में पैसे जमा नहीं कर रही है, तो आप तुरंत शिकायत कर सकते हैं।